Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र रमोला होंगे भाजपा में शामिल।।

By sarutalsandesh.com Feb 25, 2024

उत्तरकाशी। लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा विभिन्न दलों को पार्टी में शामिल करने में जुटी है।
सोमवार को उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र रमोला भाजपा में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
बताया दें कि श्री रमोला यमुनोत्री विधानसभा में जनाधार नेता हैं इसे पूर्व पंचायत चुनाव में चुनाव जीत कर लगातार अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके है । इस दौरान इनको बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पौने आठ हजार मत प्राप्त किये थे। सोमवार को श्री रमोला अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बलवीर रोड स्थित उत्तराखंड राज्य के भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

श्री रमोला मूल रूप से चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के रहने वाले हैं । उन्होंने सरूताल संदेश संपादक को बताया कि सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!