गुलदार ने स्कूटी सवार एक शख्स पर किया हमला
उत्तरकाशी : जिले भर में इन दिनों गुलदार के चहलकदमी से लोग दहशत में है।
गुरुवार बड़कोट नगर पालिका के एक केमिस्ट्री की दुकान में गुलदार लोगों ने कैद कर लिया।
वहीं शुक्रवार देर सायं उत्तरकाशी के मुस्टिकसौड मोटर मार्ग पर मंजुल पानी के नीचे सोनपाल राणा ग्राम मस्ताडी, बड़ागाडी अपनी स्कूटी से घर से उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी नाईट ड्यूटी पर आते समय बाग (तेंदुआ) हमला कर दिया है। इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा चल रहा हैं। बताया गया कि शोर मचाने पर ग्रामीणों घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तथा वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है।



