सरकार ये कैसी तीर्थ यात्रा, यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव खोल दी शराब की दुकान।।
शराब की दुकान जल्द नहीं हटी तो कांग्रेस सरकार छेड़ेगी जन आंदोलन : रावत।।
यमुनोत्री तीर्थ धाम के मुख्य द्वार पर शराब की दुकान खोलने से श्रद्धालुओं के भावनाओं पहुंच रही ठेस।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 01, जून। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बड़कोट एवं कांग्रेस नेता विजयपाल रावत ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यमुना धाम से ठीक पहले 17 किलोमीटर पर सरकार ने शराब की दुकान खोल दी है। ये सीधे सीधे यमुनोत्री तीर्थ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा पहले यमुनोत्री धाम में व्यवस्था के नाम पर धारा 144 लगाना फिर शराब की दुकान खोलने के इस निर्णय से आम जन मानस आहत है। सरकार और शराब माफिया के इस गठजोड़ के खिलाफ जल्दी जन आंदोलन खड़ा किया जाना जरूरी है। अन्यथा यमुनोत्री धाम की गरिमा धूमिल पड़ जायेगी।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि राना चट्टी से तत्काल तत्काल शराब की दुकान नहीं हटायी गयी तो इसके खिलाफ जन आंदोलन की रणनीति तैयार कर कांग्रेस पार्टी जन सहयोग के साथ सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
कांग्रेस नेता रावत ने कहा कि एक तरफ सरकार देवभूमि को नशा मुक्त करने के दावे कर रही है। इसके लिए बाकायदा अभियान भी चलाया जा रहा है। दूसरी और तीर्थ धाम के मुख्य द्वार पर शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। इसमें यह भी नहीं देखा जा रहा है कि दुकान कहां खोली जानी चाहिए।
दरअसल, आबकारी विभाग ने यमुनोत्री धाम से करीब 17 किलोमीटर पहले रानाचट्टी में शराब की दुकान खोली है, जिसका विरोध शुरू हो गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है।
कांग्रेस नेता विजयपाल रावत ने इससे पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इस दुकान के खुलने से यमुनोत्री में धडल्ले से शराब बेची जा सकेगी और भक्ती में डूबे श्रद्धालुओं के साथ शराबी भी झूमते नजर आयेंगे।
चारों धामों में बद्रीनाथधाम के निकट शराब की दुकान लगभग 44 किमी दूर जोशीमठ में है, केदारनाथ धाम के निकट शराब की दुकान 62 किमी दूर अगस्तमुनि में है, गंगोत्री के निकट शराब की दुकान 60 किमी दूर भटवाड़ी में है। वहीं, यमुनोत्री धाम में अब शराब की दुकान मात्र 17 किमी की दूरी पर है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।