Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

सभासद बनते ही जोशियाड़ा की समस्यायों होगी दूर: नौटियाल 

By sarutalsandesh.com Jan 4, 2025

वार्ड नंबर आठ से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा नौटियाल ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क।।

उत्तरकाशी: नगरपालिका के जोशियाडा मनेरा वार्ड नम्बर आठ से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा नौटियाल इन दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि मैंने बीते 15 वषों से संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं के स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर महिलाओं की आजीविका को सुधारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस लाभ मुझे इस चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर आठ में जनता की मुख्य मांगे
शिविर लाईन है जिससे मैं जनता के आशीर्वाद से पूरा करूंगी। वहीं
मनेरा में पेयजल की समस्या है जिसके लिए टेंक बनान की शक्त आवश्यकता है। वहीं जोशियाडा व्यापार मंडल में शोचालय व बारात घर नहीं जिससे गरीबों को शादी ब्याह संपन्न करने में भारी परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि
हर वर्ग और मोहल्ले से भरपूर समर्थन मिलेगा और यहां सीट भाजपा की झोली में जायेगी।
उन्होंने वार्ड मे निवासरत मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को पहचानें। मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बनाते हुए अपने वार्ड का विकास कर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।
उन्होंने जोशियाडा मनेरा वार्ड नंबर आठ सभाषद पद हेतु कमल चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की। बता दें कि इस वार्ड में लगभग 2500 मतदाता  हैं जिससे  भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा नौटियाल ,रंजना भट्ट , सुनीता नेगी, अनारी देवी ये निर्दलीय है प्रत्याशी मैदान में हैं।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!