देव डोलियों के नृत्य के साथ हुआ माघ मेले का आगाज
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: माघ मेले के पहले दिन बहुरंगी संस्कृति की धन उत्तरकाशी के रंग बिखरे। माघ मेला पंडाल से नगर क्षेत्र में गंगा के कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मकरसंक्रांति के पर्व पर आयोजित पौराणिक मेला में देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले (बाड़ाहाट कू थौलू) का रंगारंग आगाज हुआ। मंगलवार को लगभग चार बजे देरी से पहुंचे हरि महाराज के ढोल का मेले पंडाल में बेसब्री से इंतजार था ।
इस दौरान बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता की डोली व बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य हरि महाराज के ढोल की सानिध्य में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने रिबन काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर माघ मेला का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
रामलीला मैदान में आयोजित माघ मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मेला हमारी आस्था के साथ लोक परंपराओं से जुड़ा हुआ है। इससे पूर्व चिन्यालीसौड़ से आई राजराजेश्वरी एवं दक्षिण देवी ने माघ मेला पंडाल में अपना चमत्कार दिखाते हुए चावल की हरीयाली देकर मेलार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया है । मेले का उद्घाटन के बाद उद्घाटन समारोह में त्रृषिराम शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पाटा-संगराली-बग्याल गांव, मांडौ सहित बाड़ाहाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने रासो नृत्य एवं पांडव नृत्य की प्रस्तुति देकर माघ मेला के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, मेला प्रशासक मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत, पी०एल० शाह, अपर जिला पी एल शाह , खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित ममगाई, खण्ड विकास अधिकारी, भटवाड़ी,दिनेश जोशी, खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी समेत भारी संख्या में मेलार्थियों मौजूद रहे है। मेले का संचालन अरविंद पश्चिम आदि ने किया है।
:::::::::::::::::::::::::::::
मकर संक्रांति: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।।
दर्जनों देव डोलियां ने उत्तरकाशी में किया गंगा स्नान ।।
कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी
उत्तरकाशी: मां गंगा के मायके उत्तरकाशी में मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तरकाशी में ब्रह्म मुहूर्त में देव डोलियों ओर श्रद्धालुओं ने गंगा जी में आस्था की डूबकी है। मंगलवार को कड़ाके सुबह कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ी और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया । गंगा स्नान के लिए जिला मुख्यालय के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों देव डोलियां ढोल-नगाड़ों के साथ उत्तरकाशी स्थित मणिकर्णिका घाट में स्नान कराने पहुंचे हैं। घाट पर नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अलावा की भी उच्चित व्यवस्था कर रखी थी।
ग्रामीण क्षेत्रों से गंगा स्नान करने उत्तरकाशी के पौराणिक मणिकर्णिका घाट, जडभरत, केदार घाट, लक्षेश्वर, शंकर मठ, नाकुरी, देवीधार, गंगोरी अस्सी गंगा तट समेत आदि स्नान घाटों पर बुधवार तड़के चार बजे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। स्नान पर्व पर बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता, बाडागड्डी क्षेत्र के आराध्य त्रिपुरा माता, चंदणनाग, राजराजेश्वारी, हरिमहाराज, खंडद्धारी माता, कैलापीर, नाग देवता, घंडियाल देवता, बाल कंडार, नागणी देवी, रनाड़ी के कचडू देवता, डुंडा की रिंगाली देवी, सहित धनारी क्षेत्र नागराजा,
आदि दर्जनों देवी-देवताओं की डोलियां,
ढोल, निशान आदि के साथ हजारों श्रद्धालु उत्तरकाशी पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।