Breaking
धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया
Wed. Feb 19th, 2025

उत्तरकाशी वनाग्नि रोकने को बनाए गए 143 क्रू स्टेशन

By sarutalsandesh.com Feb 10, 2025

मोबाइल एप करेगा फॉरेस्ट फायर रोकने में मदद: बलूनी

उत्तरकाशी वनाग्नि रोकने को बनाए गए 143 क्रू स्टेशन

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी:  वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए तकनीकी मदद ले रहा है। इस दौरान नए प्रयोगों के जरिए वनाग्नि रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सोमवार को कोट बंगला उत्तरकाशी में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी  ने मीडिया कै बताया कि
सूचना प्रबंधन प्रणाली को डिजिटलाइज करते हुए विभाग ने फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया‌ है।
उन्होंने बताया कि  जंगलों की आग पर रोकथाम के लिए रिस्पांस टाइम को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने हाल ही में फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया है। इस एप के माध्यम से विभाग का दावा है कि वनाग्नि के दौरान रिस्पांस टाइम में बेहद कमी लाई जा सकेगी।
प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने बताया कि जिले भर में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग  ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के सातों वन प्रभागों में वनाग्नि नियंत्रण के लिए कुल 143 फायर क्रू स्टेशन स्थापित किए गए हैं। वहीं आगामी 13 फरवरी को मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले भर में  लगभग 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में चीड वन फैले होने के कारण यह क्षेत्र वनाग्नि के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील है। वनाग्नि के प्रति संवेदनशील स्थानों पर एहतियाती उपाय पहले से सुनिश्चित किए गये है । इसके लिए चीड़ वृक्षों की सघनता वाले क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों और आबादी के निकटवर्ती स्थानों से पिरूल हटाने और फायर लाईनों की सफाई जैसे कार्य प्राथमिकता से किए गये है।  सड़कों से लगे इलाकों में वनाग्नि नियंत्रण हेतु त्वरित रिस्पांस के लिए मोबाईल टीमों का भी गठन भी किया गया है।  उन्होंने बताया कि  हिल एरिया में फायर कठीन होता है खासकर उत्तरकाशी जिले में
86 फीसदी वन है । प्रभागीय वनाधिकारी  डीपी बलूनी ने बताया कि जिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए ग्राम समितियों,  स्कूलों में वनाग्नि को लेकर गोष्टी का आयोजन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सहयोग से समग्र प्रयास किए  गये है।
  इस दौरान उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क  हरीश नेगी , भूमि संरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी की डीएफओ गंगा , टिहरी बांध द्वितीय वन प्रभाग की डीएफओ साक्षी मौजूद रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया