ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया भारतीय न्याय संहिता
2023 की धारा 109 के धारा में हुये गिरफ्तार।।
क्या होती है धारा 109 अगर कोई व्यक्ति जान-बूझकर किसी को मारने की कोशिश करता है, तो उसे कारावास या जुर्माना हो सकता है।।
पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पीएसी बलक किया पुरोला में तैनात।।
खनन को लेकर हुआ विवाद, मंगलवार देर रात्रि की बताई गई घटना।।