Breaking
Tue. Jan 27th, 2026

श्रीकोट : उत्तराखंड का आठवाँ झालीमाली देवी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 30 से

श्रीकोट : उत्तराखंड का आठवाँ झालीमाली देवी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 30 से

चिन्यालीसौड़ के श्रीकोट गांव में कैन्तुरा परिवारों की कुलदेवी माँ झालीमाली

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: विकासखंड चिन्यालीसौड के बिष्ट पट्टी के ग्राम पंचायत श्रीकोट में बहुप्रतीक्षित झालीमाली देवी का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर व मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठान के साथ विद्वान आचार्यों के द्वारा संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष और क्षेत्र के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह कैन्तुरा ने बताया कि कैन्तुरा परिवारों की कुलदेवी माँ झालीमाली के मंदिर निर्माण की बात कई वर्षों से चल रही थी, लेकिन अनेक अड़चने आने के बाद दो वर्ष पूर्व समिति का गठन हुआ जिसमें मंदिर निर्माण की रूपरेखा बनायी गई माँ झालीमाली के पशवा के द्वारा भी कैन्तुरा परिवारों को आदेश दिया गया कि जल्द मंदिर निर्माण पूर्ण किया जाना है जिसपर सभी कैन्तुरा बंधुओं व गाँववासियों साथ ही जनप्रितिनिधियों के सहयोग से मंदिर निर्माण पूर्ण किया गया है । अब नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी नवरात्रि में संपन्न होने का कार्यक्रम की मूर्हत आ गया है। श्री कैन्तुरा ने बताया कि कार्यक्रम कैसे भव्य और दिव्य हो इसके लिए लगातार तैयारी चल रही है सभी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न होगा कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है । समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि इस पुनीत कार्य में आकर माता रानी का आशीष आवश्य ग्रहण करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!