जनपद में खनन सामग्री से लदे डम्बपरों की तेज गति पर लगे अंकुश ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय पाल रावत ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पत्र लिखकर जिले भर में खनन सामग्री से भरे भारी वाहनों की तेज गति पर अंकुश का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा बेकसूरों लोगों का खून सड़क हादसों में बह उससे एक आम इंसान के मन में डर की भावना बनी है।
उन्होंने पत्र भेजकर कर कहा कि देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक मानव जनित भीषण एवं दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ा है। इस हादसे के लिए तेज गति से चलने वाला खनन सामग्री से भरा डम्पर पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के गंगा घाटी के उत्तरकाशी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रहमखाल एवं यमुना घाटी के बडकोट , नौगांव क्षेत्र में विगत लम्बे समय से वैध अवैध खनन से भरे वाहनों का तेज गति से आवागमन हो रहा है जिसके चलते भविष्य में लच्छीवाला टोल प्लाजा जैसे हादसे घटित हो सकते हैं।
श्री रावत ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को भेजे गये पत्र में जिले भर में विगत लम्बे समय से वैध अवैध खनन से भरे वाहनों का तेज गति से आवागमन हो रहा है जिसके चलते भविष्य में लच्छीवाला टोल प्लाजा जैसे हादसे घटित हो सकते हैं।
उन्होंने खनन सामग्री से लदे डम्बपरों की तेज गति पर पैनी नजर रखी जाय तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई की जाय।
वहीं खनन सामग्री से लदे वाहनों की फिटनेस, लाइसेंस, आर.सी., प्रदूषण सर्टिफिकेट आदि की समय-समय पर जांच की जाय।