Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

प्रियांशी व दिव्या  ने सीबीएसई बोर्ड में  किया जिला टॉप

By sarutalsandesh.com May 13, 2025

जिले में ऋषिराम शिक्षण संस्थान के छात्रों ने  लहराया परच

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने आज 10वी व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसका छात्र-छात्राएं और अभिभावक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इंटरमीडिएट परीक्षा में ऋषिराम शिक्षण संस्थान व केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने जिले में अपना परचम लहराया है। यहां इंटर मीडिएट की छात्रा प्रियांशी सेमवाल ने 96.90 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में दिव्या ने 96.60 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है।  वहीं केन्द्रीय विद्यालय में इंटर मीडिएट में अतुल पंवार 95.8 तथा हाईस्कूल में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है।  जिस पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
बता दें जिले में ऋषिराम शिक्षण संस्थान के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। यहां  इंटर की परीक्षा में  306 छात्रो ने परीक्षा में शामिल हुए । जिसमें 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। जबकि हाईस्कूल में 196 बच्चे शामिल हुए और 16 बच्चे 90 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किए और विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा । वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का परीक्षा फल  भी शत प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय से 114 छात्र-छात्राओं ने इंटर तथा 57 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी । दोनो कक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परणाम शत प्रतिशत रहा है। यहां 12 वीं कक्षा में  अतुल पंचार ने 95.8 अंका के साथ विद्यालाय टॉप किया। जबकि अरोही नेगी ने 93.4 तथा करन ने 93.4 अंक के साथ दूसरे तथा शिवांश डोभाल ने 93.2 प्रतिशत ,खुशी पैन्यूली ने 93 प्रतिशत अंक
के 
 साथ विद्यालय में  तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया । जबकि प्रतीक्षा चौहान ने 92.8 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं तनीष्का ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त प्राप्त किया।
::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;;::;;;;;;;;:::::::::::

शिवांश ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया

गणित में किया शत प्रतिशत अंक प्राप्त।।

उत्तरकाशी, 13, मई :  उत्तरकाशी केन्द्रीय विद्यालय के  शिवांश नौटियाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल  कर विद्यालय  विद्यालय टॉप किया है। वहीं शिवांश नौटियाल ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।  

 शिवांश ने बताया कि उसने यह सफलता बिना टयूशन के ही घर पर पढ़कर प्राप्त की है। बताया कि परीक्षा में वह अच्छे अंक लेकर आये इसके लिए उसने पहले टाईम टेबल बनाया और टाईम टेबल के अनुसार ही विषय वार हर दिन स्कूल के अतिरिक्त 04 घंटा सुबह और 05 घंटे शाम को पढ़ाई की थी। बताया कि सुबह आलर्म बजते ही उसकी मां उसे उठा देती थी। बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत उसे परीक्षा के समय हुई जब 02 मार्च को उसके दादा जी का अचानक देहांत हो गया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। 15 दिनों तक अकेले कमरे पर रहकर अपनी पढ़ाई की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। शिवांश ने बताया कि कक्षा में कभी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहता था। बताया कि उसके पिता पेशे से पत्रकार हैं, जबकि माता गृहणी हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!