उत्तरकाशी। 24, फरवरी 1960 को उत्तरकाशी के जनपद का स्थापना दिवस है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिद्धपीठ माँ रेणुका देवी मंन्दिर परिसर, डुण्डा में पांच दिवसीय मेला का आगाज हो गया। शनिवार को गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने सिद्धपीठ माँ रेणुका देवी मंन्दिर परिसर, डुण्डा आयोजित विकास मेले का शुभारंभ किया। मेला में विधायक श्री चौहान ने समस्त जनपदवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान मेले के शुभारंभ पर देव डोलियों की मौजूदगी में इस मेले में पौराणिक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। मेले में पांच दिनों तक मुख्य आकर्षण देव डोली नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चक्रव्यू एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गये हैं।
इस अवसर पर मां रेणुका मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार,सचिव एडवोकेट पदम दत्त जोशी,भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज,जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, प्रधान पुष्पा भट्ट समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद रहे हैं।