Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

गंगोत्री राजमार्ग बडरानी के पास चट्टान गिरने कुछ लोगों की दबने की सूचना , रेस्क्यू टीम हुआ रवाना।।

By sarutalsandesh.com May 31, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी

गंगोत्री राजमार्ग बडरानी के पास चट्टान गिरने कुछ लोगों की दबने की सूचना , रेस्क्यू टीम हुआ रवाना।।

उत्तरकाशी, 31 मई।
शुक्रवार को दोपहर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने से कुछ लोगों की दबने की सूचना है।
इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमो को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा कि घटना स्थल से तीन घायलों को 108एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में
पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,108 एम्बुलेंश, राजस्व टीम ,आपदा QRT टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।

 

पुलिस मीडिया सेंटर ने बताया कि शनिवार  करीब 12.59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने की सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *