जल निगम और जल संस्थान की बनी एकीकरण की सहमति को जल संस्थान प्रबंधन ने दिखाया ठेंगा।।
जल निगम जल संस्थान के संयुक्त मोर्चा ने सीएम सौंपा ज्ञापन, जल्द मांग नहीं मानी तो होगा आंदोलन
देहरादून। जल निगम जल संस्थान के संयुक्त मोर्चा ने कहा कि जल संस्थान प्रबंधन अपनी हठधर्मिता के चलते देवभूमि को हड़ताली प्रदेश बनाने का कार्य कर रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड शासन द्वारा जल संस्थान पेयजल निगम का राजकीयकरण एवं एकीकरण की सहमति देने बावजूद उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रबंधन तंत्र द्वारा इसे सिरे से खारिज करते हुये प्रस्ताव पर अपनी असहमति दी है।
जल संस्थान के प्रबन्धन के इस निर्णय से
उत्तराखण्ड जल संस्थान पेयजल निगम संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई है कि यदि
जल्द हमारे मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी 11जून से 15 जून तक उत्तराखण्ड जल संस्थान कार्यालय जल भवन नेहरू कालोनी का घेराव एवं अधिकारियों की घेराबंद जबतक
जल संस्थान प्रबन्धन द्वारा लिखित सहमति न दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन में कहा गया कि यदि शीघ्र ही जल संस्थान प्रबन्धन द्वारा इसमें सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है, तो आगामी 21 जून से मोर्चा प्रदेश व्यापी हड़ताल एवं पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चला जायेगा, जिसन प्रदेश भर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो जायेगी, जिसके लिए जल संस्थान प्रबन्धन पूर्णतयः जिम्मेदार रहेगा।