उत्तराखंड उद्यान  घोटाले में  पड़ी सीबीआई की रेड, मचा हड़कंप।।

By sarutalsandesh.com Jun 13, 2024

उत्तराखंड उद्यान  घोटाले में  पड़ी सीबीआई की रेड, मचा हड़कंप।।

देहरादून: उत्तराखंड के उद्यान विभाग में हुई कथित घोटाले में सीबीआई ने रेड डालकर विभाग के कुछ अधिकारियों को हिरासत में लिया लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
  सीबीआई टीम ने उत्तराखंड के अलावा हिमाचल, चंडीगढ़ में भी छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती, गोपाल उप्रेती व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर उद्यान विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था। बताया गया कि उद्यान विभाग में फलदार पौधों की खरीद में करोड़ों का घोटाला हुआ है।एक ही दिन में वर्कआर्डर जारी कर उसी दिन जम्मू कश्मीर से पौधे लाना दिखाया गया है। जिसका भुगतान भी कर दिया गया है। मामले में सीबीआइ या फिर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!