Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

प्रदेश के तीन एनसीसी कैडेट्स ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

By sarutalsandesh.com May 20, 2025

उत्तरकाशी कीर्ति इंटर कॉलेज के 16 वर्षीय सचिन  बने विजेता।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: प्रदेश के तीन तीन युवा एन0सी0सी0 कैडेट्स ने 18 मई को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह किया है।

इस में जनपद के पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी इंटर के छात्र कैडेट 16 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र कुंवर पाल एवं श्रीमती अनीता निवासी, ग्राम दडमाली, पोस्ट पुजारगांव धनारी तहसील डुंडा उत्तरकाशी में विश्व की सबसे बड़ी चोटी मॉउंट एवरेस्ट फतह किया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के लिए 18 मई 2025 को एतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई जो यह सिद्ध करती है कि जब सपनों में विश्वास और कठिन परिश्रम होता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता ।
इन साहसी युवा पर्वतारोहियों – कैडेट वीरेन्द्र सामन्त, 29 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, देहरादून, कैडेट मुकुल बंगवाल, 4 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, पौडी, कैडेट सचिन कुमार, 3 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तरकाशी ने दुनिया की सबसे ऊॅंची पर्वत चोटी को चढकर ना केवल अपने व्यक्तिगत साहस को परखा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत के युवा अगर ठान लें तो कोई भी चुनौती उनके रास्ते में नहीं आ सकती ।
कैडेट वीरेन्द्र सामन्त ने कहा, “यह हमारी जीत नहीं है, यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता है। हमने कडी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हर कदम में हमारे अंदर विश्वास था- अपने आप पर, अपनी टीम पर और इस सपने को पूरा करने पर।“
बता दें कि यह अभियान एन0सी0सी0 के द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्दश्य भारतीय युवाओं को साहसिक खेलों, नेतृत्व और आत्मनिर्भता के प्रति प्रेरित करना है। इस कठिन यात्रा में इन कैडेट्स ने न केवल भयंकर मौसम का सामना किया, बल्कि मानसिक और शारीरिक थकावट को भी पार किया। फिर भी उनके अथक प्रयासों और टीमवर्क ने उन्हैं सफलता की ऊॅंचाइयों तक पहुॅंचाया।
एन0सी00सी0 में हम हमेशा कहते हैं कि नेतृत्व कठिन समय में ही पैदा होता है। इन युवा पर्वतारोहियों ने इस सिदधांत को अपने कार्यां से साबित किया है। उत्तराखण्ड एन0सी0सी0 के अपर महानिदेशक, मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल ने कहा “जो उन्होंने किया है वह एक पीढी को प्रेरित करेगा, ताकि वे अपने डर को पार कर सकें और असाधारण उपलब्धियॉं हासिल कर सकें।“

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!