ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के शौर्य को सलाम : दीपक बिजल्वाण
पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जांबाज सैनिकों द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चिन्यालीसौड़ में
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक दीपक बिजल्वाण के नेतृत्व में
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौरवगाथा तिरंगा यात्रा निकाली है।
बुधवार को चिन्यालीसौड़ तिरंगा यात्रा निकाली गई गई, रैली में राजनैतिक दलों, पूर्व सैनिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता रैली में शामिल होकर सेना के सम्मान में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली के बाद पीपल मंडी बाजार में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने
कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।
भारतीय सेना के शौर्य और वीरता का बखान करते हुए कहा कि”तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उन अमर वीरों के प्रति हमारे अंतर्मन से उपजा सम्मान, श्रद्धा और आभार का जीवंत चित्रण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारतीय जांबाज सैनिकों ने धूल चटा दी है।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में हमारे क्षेत्रवासियों ने जिस उत्साह, गरिमा और एकजुटता के साथ सहभागिता की, वह अपने आप में प्रेरणादायक है।
हर कदम पर गर्व था, हर स्वर में राष्ट्रप्रेम और हर आंख में अपने सपूतों के प्रति श्रद्धा झलक रही थी। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त सैनिकों की उपस्थिति ने यात्रा को और भी गौरवशाली बनाया।
नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़
में ग्रामीण क्षेत्रों से, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में जोरदार नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा के बाद पीपल मंडी में एक निजी होटल में सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्री बिजल्वाण ने भूतपूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ,सभा को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीन गुनसोला, प्रदीप कैन्तुरा, सुमन बडोनी,रणबीर महंत, देवराज बिष्ट, अंकित रमोला, पूर्व सैनिक सूबेदार बलदेव ,हवलदार शैलेन्द्र ,हवलदार बिजेंद्र ,मुकेश नौटियाल ,धीरज मणि नौटियाल,शंकर लाल ,सूबेदार शिव दयाल,सभासद सिद्धार्थ नौटियाल सभासद
मनजीत नेगी
समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।