पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: बयाणा गांव में आरोपी पति विष्णु सिंह चौहान को मनेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई व अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गत रात्रि को ही अभियुक्त विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त विष्णु द्वारा बताया गया कि उसका अपनी पत्नी वर्षा के साथ अक्सर खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी व छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, कल भी उनके बीच आपसी झड़प हो गयी थी, आपस में हाथापाई के दौरान उसने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती मारी तथा दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे शौचालय में रखकर फरार हो गया था।
रात्रि को ही कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा माह मार्च 2025 में भी अभियुक्त विष्ण को शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के मामले 170 BNSS के अन्तर्गत जेल भेजा गया था।- व0उ0नि0 सुखपाल सिंह
हे0कानि0 सतीश भट्ट- कानि0 काशीष भट्ट।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;
बयाणा गांव में पत्नी की हत्यारा बना पति, डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
उत्तरकाशी: जिले के एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला तहसील भटवाडी़ के बयेणा गांव का है गांव के विष्णु सिंह ने अपने अपने पत्नी की डंडों व धारदार हथियार से हत्या कर दी।
सबसे पहले जेठानी को पता चली घटना: पुलिस ने बताया कि सूचना एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी देवरानी वर्षा बाथरूम में बेहोश पड़ी है। उसका देवर विष्णु यानी वर्षा का पति घर पर मौजूद नहीं है।
पुलिस ने टीम गठित कर घटना पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार मनेरी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पहुंचे जहां घर के अन्दर वर्षा उम्र 28 वर्ष अचेतन अवस्था में मिली पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि मृतक वर्षा के पिता चत्तर सिंह ने पुलिस थाना मनेरी में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि विष्णु सिंह मेरे बेटी के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं मनेरी थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से उसके पिता चत्तर सिंह पंवार और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने वर्षा के पति विष्णु चौहान पर हत्या का आरोप लगाते हुए मनेरी थाने में तहरीर दी। इस तहरीर के आधार पर न्याय संहिता के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक वर्षा के दो नादान बच्चे 7 और 6 साल के हैं।
गौरतलब है कि मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामला भटवाडी़ ब्लॉक के बयाणा गांव का है जहां आरोपी पति विष्णु सिंह अपनी पत्नी वर्षा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
अक्सर होता था विवाद:
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी गांव के एक निवासी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि अक्सर इनके घर में विवाद हुआ करता था। इतना ही नहीं महिला अपने मायके रहती थी लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान से वर्षा ससुराल में रही थी घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
वर्षा के मायके केलशु घाटी के लोगों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा
वर्षा की मौत के बाद केलशु घाटी समेत क्षेत्र अन्य क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे लोगों ने धरना देकर जमकर हंगामा काटा है ।
ग्रामीणों ने धीरे से पोस्टमार्टम होने पर भी अपनी नाराज की व्यक्त की है। हालांकि जिला अस्पताल की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर दी गई थी।
इस दौरान मनीष रावत, ग्राम प्रधान नाल्ड रजनेश, पुष्पा चौहान,पवित्रता राणा, समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं हैं।