तूफान से गिरे पेड़ के चपेट में आये दो मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत।।
उत्तरकाशी 6, मई। मोरी मोटर मार्ग पर हिसार बैण्ड के पास तेज आंधी तूफान से चीड़ का पेड़ गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना सोमवार दोपहर 3:30 बजे मोरी मोटर मार्ग पर हिसर बैण्ड के पास आंधी तुफान होने से पुरोला से मोरी जा रहे दो स्कूटी सवार व्यक्तियों पर चीड का पेड गिरने के कारण उक्त व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। मृतंको के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में भेजा गया है। मृतकों के शव का पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा पोस्टमार्टम पंचायत नामा आदि की कार्यवाही गतिमान है। इसके अतिरिक्त उक्त घटना स्थल पर 01 अन्य बाईक भी क्षतिग्रस्त हुयी है मोटर बाईक पर सवार था।
मृतकों में प्रकाश नौटियाल पुत्र रविदत्त नौटियाल, उम्र 54 वर्ष निवासी
ग्राम डगोली तहसील मोरी। , मोहम्मद शाहिद पुत्र बन्धू, उम्र 50 वर्ष निवासी मोरी बजार तहसील मोरी।