राज्य के 12 जिला पंचायत अध्यक्षों का बड़ा कार्यकाल

By sarutalsandesh.com Nov 30, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष ही रहेंगे प्रशासक पंचायत सचिव ने जारी किया आदेश ।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए  शनिवार का दिन खड़ी खुशखबरी लेकर आया है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पंचायत सचिव चंद्रेश कुमार ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में हरिद्वार जनपद को छोड़कर 12 जनपदों के जिला पंचायतों में अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया गया  है।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल आगामी दो दिसम्बर को समाप्त होने जा रहा।  सरकार ने  जिला पंचायत अध्यक्षों पर भरोसा जताया और उनको प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिए हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष तब तक प्रशासक बने रहेंगे जब तक पंचायत चुनाव नहीं होते है । वहीं सबसे पहले खबर सरूताल संदेश समाचार में प्रकाशित हुई थी अब पंचायत सचिव की ओर से आदेश भी  जारी होने पर सरूताल संदेश समाचार पर उत्तराखंड पंचायत सचिव की मुहर लग गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *