Breaking
Tue. Jan 27th, 2026

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, जयकारों से गूंजा बाबा का धाम

चिरंजीव सेमवाल

आज यानी 2 मई को विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आगामी छह महीनों तक भक्तगण भगवान केदारनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।

आज सुबह ठीक 7 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग,तीर्थ पुरोहितों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों, स्थानीय हक हकूक धारियों सहित हजारों की संख्या में आए देश दुनिया के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खुल गए हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदारनाथ पहुंच कर देश विदेशों आयें श्रद्धालुओं को बधाई दी वहीं, श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गर्म जोश के साथ अभिवादन किया। उधर मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। कपाट खुलते समय आर्मी के बैंड की मधुर धुनों और हजारों श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ केदारपुरी गुंजायमान हो उठी। आज से बाबा केदार की 6 महीनों तक पूजा अर्चना केदारनाथ धाम में चलती रहेंगी
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है.श। ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इसका नजारा बहुत ही भव्य है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल,बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल,डीएम सौरभ गहरवार, एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!